जमशेदपुर, फरवरी 26 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूलों की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम है। यह कोई और नहीं, शिक्षा विभाग के आंकड़ों से स्पष्ट है। आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को साइकिल देने के लिए जो सूची जिला शिक्षा कार्यालय ने कल्याण विभाग को सौंपी है उसमें उनकी संख्या मात्र 284 है। और इनमें 153 छात्र जबकि 131 छात्राएं हैं। यह आंकड़ा वित्तीय वर्ष 2024-25 का है। ये अलग बात है कि इनमें से भी 86 बच्चों को ही अभी तक साइकिल मिल पायी है। उन्नति का पहिया योजना के तहत राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के बच्चों को नि:शुल्क साइकिल देती है। साइकिल आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को दी जाती है। इन विद्यार्थियों का आंकड़ा स्कूलों से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदा...