हाजीपुर, सितम्बर 12 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की संशोधित तिथि के साथ शुरू हो गई। पहले ये परीक्षाएं 10 से 15 सितंबर तक होनी थीं, जिसे अब बदल कर 10 से 18 सितंबर तक कर दिया गया है। कक्षा 1 और 2 की परीक्षाएं मौखिक और कक्षा 3 से 8 की परीक्षाएं लिखित होंगी। परीक्षा दो पाली में संचालित की गई। कक्षा तीसरी से लेकर 8वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गयी। आदर्श मध्य विद्यालय दिग्घी कला में प्रधानाध्यापक संजय कुमार के देख रेख में कुल 395 बच्चे शामिल हुए। प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान का परीक्षा एवं द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा ली गई। कक्षा 3 में 41 में 38, वर्ग 4 में 58 में 55, वर्ग 5 में 56 में 51, वर्ग 6 में 74 में 73, वर्ग 7 में 81 में 80, वर्ग 8 में 98 में 98 उप...