जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से सात तक के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा अब 20 दिसंबर से आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूर्व निर्धारित 16 दिसंबर से संशोधित कर 20 दिसंबर कर दी गई है। यह परीक्षा 23 दिसंबर तक दो पालियों में होगी। सरकारी स्कूलों के साथ सभी गैरसरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी। कक्षा एक और दो की परीक्षा मौखिक होगी। वहीं, कक्षा तीन से आठ तक के प्रश्न वस्तुनिष्ठ, लघुउत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रकार के होंगे। परीक्षा मुद्रित प्रश्नपत्र-सह-उत्तर पुस्तिका के माध्यम से ली जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राओं को उत्तर लिखने होंगे। पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 12.30 से 3 बजे तक आयोजित होगी। कक्षा तीन से पांच तक प्रत्येक विषय 60...