हजारीबाग, दिसम्बर 23 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में अभिभावकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए अभिभावक-शिक्षक की विशेष बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए शिक्षक और अभिभावकों की मीटिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने गाइड लाइन भी जारी किया है। इस बैठक में अभिभावकों की सलाह ली जाती है। साथ ही उनसे स्कूल को क्या अपेक्षाएं है। इसकी भी जानकारी दी जाती है। उरके बच्चों के बारे में भी शिक्षक बताते हैं। इसी कड़ी में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन भी कार्मेल स्कूल में आयोजित अभिभावक-शिक्षक बैठक में शामिल हुए। मौके पर डीइओ ने कहा कि बच्चों का समग्र विकास के लिए जरूरी है कि शिक्षक और अभिभावकों के बीच समन्वय बना रहे। बच्चों के बारे में शिक्षक और अभिभावक एक दूसरे के साथ जानकारी ...