नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में कई सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। दिल्ली सरकार ने इन स्कूलों की पहचान करने और उनकी स्थिति सुधारने के लिए ऑडिट शुरू किया है। इसकी पहल नरेला के स्कूल से की गई है। इस स्कूल में जांच के दौरान टूटी छतों, पानी के रिसाव व टूटे डेस्क की समस्या मिली है। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिला उप शिक्षा निदेशकों को जिलावार ऐसे स्कूलों का डेटा एकत्र करने के लिए कहा गया है, जिनकी हालत खराब है। साथ ही, जिनमें बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। बता दें कि बीते माह दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर एक जनहित याचिका से पता चला कि कम से कम तीन स्कूलों में कक्षाएं टिन शेड के नीचे चलाई जा रही थीं। इसमें जीनत महल स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय, अशोक नगर स्थित राजकीय बालिका माध्...