रुडकी, जनवरी 8 -- सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को नई पहचान और गरिमा देने की दिशा में शिक्षा विभाग ने बड़ा और अहम फैसला लिया है। अब पीएम पोषण योजना के तहत कार्यरत भोजन माताएं वर्दी में नजर आएंगी। इसके साथ ही उन्हें सम्मान और उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से साल में एक बार एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...