कटिहार, अगस्त 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सरकारी स्कूलों में इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा कुछ अलग अंदाज में आयोजित की जाएगी। पहली बार कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और कला जैसे विषयों की भी परीक्षा ली जाएगी। बच्चों को इन विषयों में ग्रेडिंग दी जाएगी। कक्षा एक और दो के छात्रों का मूल्यांकन मौखिक होगा, जबकि कक्षा तीन से ऊपर के छात्रों का मूल्यांकन लिखित और व्यावहारिक दोनों रूपों में किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं बांटने और संग्रह करने की हर प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य कर दी गई है। इससे गोपनीयता सुनिश्चित की जा सकेगी। इस कार्य में लगे कर्मियों से गोपनीयता का शपथ पत्र भी लिया जाएगा। 10 सितम्बर से होगी परीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी ने ...