बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- सरकारी स्कूलों में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय सहायक व परिचारी की होगी बहाली स्थापना डीपीओ ने प्राचार्यों को भेजा पत्र, आश्रितों के आवेदन दो दिनों में उपलब्ध कराने का दिया आदेश विभाग ने विद्यालय सहायक के नवसृजित पदों की संख्या 57 तो विद्यालय परिचारी के 50 इससे पहले वर्ष 2022 में विद्यालय लिपिक व आदेशपाल के पदों पर की गयी थी बहाली फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग ने नव स्थापित व उत्क्रमित हाईस्कूलों में प्रति विद्यालय सहायक व एक विद्यालय सहायक का पद सृजित किया है। जिले में ऐसे विद्यालयों की संख्या 149 हैं। स्थापना डीपीओ ने सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजा है। कहा है कि मृत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों, जिन्हें अबतक अनुकंपा...