फरीदाबाद, जुलाई 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अगले शिक्षा सत्र से 11वीं कक्षा में दाखिला लेने वाले छात्र हिंदी में विज्ञान की पढ़ाई कर सकेंगे। मेडिकल और नॉन मेडिकल में छात्रों की संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने एससीईआरटी के आदेश पर एक सर्वे कराया था।इस सर्वे में ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजकीय कन्या व बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और सेक्टर-28 स्थित सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को शामिल किया गया। बता दें कि सरकारी स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई अंग्रेजी में कराई जाती है। प्रदेश सरकार मेडिकल और नॉन मेडिकल में कम दाखिलों को लेकर काफी चिंतित है। इसे लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पांच मई को गुरुग्राम स्थित एससीईआरटी में बैठक की थी। अधिकारियों से चर्चा करने के बाद मेडिकल और ...