फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में तकनीकी शिक्षा केवल किताबों तक ही सीमित है। विद्यालयों में स्थापित की गई आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) लैब में रखे गए कंप्यूटर अब चालू हालत में नहीं है और उन पर मोटी धूल चढ़ चुकी है।छात्रों को कंप्यूटर एवं संचार प्रौद्योगिकी के ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रयोगशालाएं अब केवल कबाड़ का सामान बन रह गई है। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूल के बच्चों को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से जोड़ने के लिए वर्ष 2011 में आईसीटी लैब स्थापित किए थे। उस समय छात्रों को प्रयोगशाला में लाकर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सूचना व संचार के विभिन्न टूल से अवगत कराया जाता था। इससे छात्रों को काफी लाभ भी मिला, लेकिन अब सरकारी स्कूलों में आईसीटी लैब केवल देखने भर के लिए रह गई है। काफी लंबे समय से आईसीटी ल...