बिजनौर, जुलाई 3 -- आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को विलय किए जाने के विरोध में धरना दिया। राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा गया। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों के विलय करने के आदेश को वापस लें और कौशाम्बी में पार्टी के पदाधिकारियों पर लगाए गए झूठे मुकदमें वापस होने चाहिए। गुरुवार को आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में धरना। जितेन्द्र राणा मंडल अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी किसान मोर्चा ने बताया कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को मर्ज कर बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार के इस आदेश के विरोध में धरना दिया गया है। जितेन्द्र राणा ने कहा कि सरकारी स्कूलों को विलय करने के आदेश को वापस लें। सरकारी स्कूलों को म...