सुल्तानपुर, जून 25 -- सुलतानपुर,संवाददात । कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से बुधवार को 50 से कम छात्र संख्या वाले प्रदेश भर के पांच हजार सरकारी स्कूलों को विलय के नाम पर बंद करने के लिए शहर में पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा 30 जून तक चलेगी। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव मोहसिन सलीम ने कहा कि प्रदेश में तानाशाही सरकार की ओर से करीब पांच हज़ार प्राइमरी सरकारी को बंद करने की तैयारी है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रदेश भर में इसके खिलाफ पदयात्रा करते हुए चौपाल लगाएगा। पदयात्रा जमाल गेट से शुरु होकर राजीव गांधी तिकोनिया पार्क में समाप्त हुई। यहां पर चौपाल लगाई गई। मोहसिन सलीम ने कहा की प्रदेश सरकार नही चाहती कि गरीब,ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक के बच्चे शिक्षा प्राप्त करें। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा ...