मुरादाबाद, जुलाई 5 -- बसपा के मुरादाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि बहन मायावती के नेतृत्व में प्रदेश में चार बार सरकार रही है। सबसे ज्यादा विकास कार्य, शिक्षा और कानून व्यवस्था पर जोर दिया गया है। वह कांठ विधानसभा के सेक्टर पचोकरा खानपुर के गांव में बोल रहे थे। बसपा की सरकार में सर्व समाज के लोग खासकर दलित पिछड़े और मुस्लिम वर्ग को बराबर सम्मान मिला। वर्तमान सरकार से लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। अगर उत्तर प्रदेश को कोई चला सकता है तो बहन मायावती ही उत्तर प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था स्थापित कर सकती हैं। वर्तमान सरकार ने स्कूल बंद करने का प्रस्ताव पास किया है, उसको वापस किया जाएगा। इस दौरान गजेंद्र सिंह, शिव शंकर सागर एडवोकेट, निर्मल सिंह सागर एड जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, सतपाल कश्यप, भूप सिंह, करतार सिंह, बंटी ...