रांची, अप्रैल 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। समग्र शिक्षा अभियान को लेकर शनिवार को बीआरसी अनगड़ा में एकदिनी कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में बीपीओ पंकज तिर्की ने अभियान के बारे में जानकारी दी। यह अभियान पूरे प्रखंड में 21 अप्रैल से 10 मई तक चलाया जाएगा। इसके तहत ड्रॉपआउट बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने का आह्वान किया गया। पंकज तिर्की ने बताया कि शिशु पंजी के आधार पर अनगड़ा के विभिन्न स्कूलों में 56 बच्चों का नामांकन कराया गया। उपस्थिति अतिथियों, शिक्षकों ने शपथ ली कि प्रखंड के सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के समानांतर ही क्वालिटी एजुकेशन दिया जाएगा। इसके लिए कई प्रकार की रणनीति तय की गई। इसके लिए अभिभावकों और समाज के गणमान्य लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। प्राइमरी स्कूलों में आंगनबाड़ी केन्द्रों से बच्चों का नामांक...