बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- सरकारी स्कूलों के 93 हजार बच्चों को नहीं मिलीं किताबें 1337 प्राथमिक तो 827 मध्य विद्यालय में नामांकित हैं 3.5 लाख छात्र कुल छात्रों में से 30 प्रतिशत को नहीं मिली किताब, कैसे होगी पढ़ाई फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करते विद्यार्थी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 1337 प्राथमिक तो 827 मध्य विद्यालय हैं। इनमें करीब साढ़े तीन लाख बच्चे पढ़ाई करते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा इन बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक के साथ पोशाक, छात्रवृत्ति व अन्य लाभकारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है। चालू सत्र में इन विद्यालयों में नामांकित 70 फीसदी बच्चों को ही पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करायी गयी है। 30 फीसदी बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिली है। यानि करीब 93 हजार बच्चे तीन माह से बिना पुस्तक के ही पढ़ाई कर रहे ह...