पटना, मई 24 -- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक निजी ट्यूशन या कोचिंग में नहीं पढ़ा सकते हैं। यदि कोई शिक्षक ट्यूशन या कोचिंग में पढ़ाएंगे, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि स्कूल अवधि के बाद बच्चे प्राइवेट शिक्षक से ट्यूशन ले सकते हैं। शिक्षा की बात : हर शनिवार 15 वें एपिसोड में शिक्षकों के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि गर्मी छुट्टी के बाद स्कूलों में छात्र-छात्राओं की बायोमेट्रिक हाजिरी बनेगी। इसमें छात्र-छात्राओं के चेहरे को स्कैन कर हाजिरी बनायी जाएगी। इस पर विचार किया जाएगा कि गर्मी छुट्टी में सरकारी स्कूल के बच्चों को स्थानीय कलाकार म्यूजिक, आर्ट, क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण स्थानीय कलाकारों से दिलायी जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख 30 हजार शिक्षकों का जिला में तबा...