जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को फिर से परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा उनकी वर्तमान जरूरतों का आंकलन करने के लिए आयोजित की जाएगी। इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपी) ने निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश के अनुसार टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह रजिस्ट्रेशन 15 अक्तूबर तक चलेगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपी) के मुताबिक राज्य के 1.16 लाख शिक्षकों का टीएनए में भाग लेना होगा। यह आकलन प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन पूरी होने के बाद 7 नवंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। शिक्षकों को 60 प्रश्नों के जवाब दो घंटे में देने होंगे। नए एवं स्थानांतरित हुए शिक्षकों को फिर से इस आंकलन परीक्षा में...