गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- गाजियाबाद। जिला यूथ कांग्रेस की ओर से प्रदेश में सरकारी स्कूलों के विलय के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां विरोध प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आसिफ सैफी ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों को दूसरे स्कूलों में विलय कर रही है जो ठीक नहीं है। इस नियम से बड़ी संख्या में स्कूल बंद हो जाएंगे। उन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अपने घरों से दूर जाना पड़ेगा। दूर दराज के क्षेत्र में वैसे ही गरीब लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे। ऐसे में घर से दूर स्कूल होगा तो परिवार बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में इन स्कूलों में काम कर रहे शिक्षामित्र भी बेरोजगार हो जाएंगे। जिला यूथ कांग्रेस स...