सहारनपुर, जुलाई 13 -- सहारनपुर। डॉ. अंबेडकर स्टूडेंट यूनियन के तत्वावधान में देहरादून रोड स्थित संत रविदास छात्रावास में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें छात्रों, अभिभावकों और ग्राम प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के मर्ज़ीकरण और 'लर्निंग बाय डूइंग' के नाम पर शिक्षा के निजीकरण, भगवाकरण और मजदूरी आधारित पाठ्यक्रम के विरोध में आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन संस्थापक रविंद्र कुलवंशी ने इसे संविधान और शिक्षा के मौलिक अधिकार पर हमला बताते हुए शांतिपूर्ण और संवैधानिक आंदोलन की घोषणा की। इस दौरान दीपक जाटव, नरेश चंद्रा, डॉ. ओमप्रकाश अनार्य, अरशद खान, सुमित बौद्ध, राजमणि लामा, पियूष गौतम और अंजनी नौटियाल आदि वक्ताओं ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए छात्रों ...