बलिया, अगस्त 1 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश में हजारों सरकारी स्कूलों को बंद कर उनका विलय करने के फैसले के खिलाफ बुधवार को शिक्षा बचाओ अभियान के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। मार्च निकाला और डीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि स्कूलों के विलय (पेयरिंग) के आदेश से प्रदेश भर में 27 हजार स्कूल प्रभावित होंगे। इससे 1.35 लाख शिक्षक, प्रधानाध्यापक, रसोइया और अन्य स्टाफ की आजीविका प्रभावित होगी। सभासद अमित दुबे ने कहा कि शासन ने न तो सामाजिक असर का आंकलन किया और न ही कोई सर्वे कराया। यह फैसला पूरी तरह गरीब विरोधी है। शिक्षा बचाओ अभियान के संयोजक रुपेश चौबे ने कहा, यह शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देने वाली नीति है। सरकार को चाहिए कि वह सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाए, न...