सहारनपुर, जुलाई 10 -- सहारनपुर। जनपद के परिषदीय विद्यालयों के लिए अच्छी खबर है। समग्र शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 के अंतर्गत कंपोजिट ग्रांट की 50 प्रतिशत धनराशि जनपद को प्राप्त हो चुकी है। इस धनराशि से स्कूलों में छात्रों के लिए विभिन्न आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे न केवल शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि बच्चों को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण भी मिलेगा। कंपोजिट ग्रांट से किए जाने वाले प्रमुख कार्यों में विद्यालय एवं छात्र स्वच्छता अभियान के तहत साबुन से लेकर नेलकटर, हैंडवाश आदि की व्यवस्था की जाएगी। निपुण भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए पेंटिंग के माध्यम से शिक्षण की सुविधा बढ़ाई जाएगी। स्मार्ट शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालयों में टेबलेट संचालन हेतु सिम कार्ड और इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। ऑपरे...