फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद। सरकारी स्कूलों के रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई कराई जाएगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इनकी सफाई करने के बाद बारिश से होने वाले जलभराव की वजह से जल्दी छुट्टी नहीं करनी पड़ेगी। स्कूलों के रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम रख-रखाव के अभाव खराब हो गए हैं। स्मार्ट सिटी में पिछले दिनो हुई बारिश से कई सरकारी स्कूलों में जलभराव हो गया था। बारिश का पानी कक्षाओं तक पहुंच गया था। विद्यालयों की समय से पूर्व छुट्टी करनी पड़ी। इसके अलावा यह कक्षाओं तक पहुंचना छात्रों के जीवन के लिए जोखिम भी हो सकता है। इस घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकारी स्कूलों के स्कूलों में लगे रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई कराई जाएगी। बता दें कि स्मार्ट सिटी के 35 स्कूलों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग बने हुए ह...