मधुबनी, अगस्त 21 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में पीएम पोषण योजना की पारदर्शिता जांचने के लिए 27 से 31 अगस्त तक सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। जिले के 7 प्रखंडों के 61 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को इसमें शामिल किया गया है। प्रत्येक पंचायत में पांच सदस्यीय दल विद्यालयों में ठहरकर जांच करेगा। इसके बाद पहली सितंबर को ग्रामसभा सह जनसुनवाई आयोजित होगी, जिसमें सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पंचायत सचिव कार्यवाही दर्ज करेंगे और ग्रामीणों से अनुमोदन लिया जाएगा। जनसुनवाई से प्राप्त फीडबैक निदेशालय को भेजा जाएगा। इसके तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को दिए जा रहे प्रधानमंत्री पोषण शाक्ति निर्माण की पारदर्शिता जांचने के लिए इस बार सोशल ऑडिट कराया जा रहा है। सामाजिक अंकेक्षण का यह अभियान 27 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा। जिला कार्यक्र...