सुल्तानपुर, जुलाई 14 -- सुल्तानपुर। प्राथमिक विद्यालय संबद्धीकरण के विरोध में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया गया। बैनर पोस्टर लेकर छात्र-छात्राओं ने शासनादेश के खिलाफ आवाज बुलंद की। बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यालयों के संबद्ध किए जाने का विरोध कर रहे थे। जिला प्रशासन को फेडरेशन के कार्यकर्ताओं की ओर से ज्ञापन दिया गया। कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...