पलामू, जुलाई 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के सरकारी स्कूलों में बाल संसद में अब छात्रवृति मंत्री का भी निर्वाचन किया जाएगा। फिलहाल पलामू के सभी स्कूलों में गठित बाल संसद में 11 मंत्री बनाये गए हैं। 12वें मंत्री के रूप में छात्रवृति मंत्री का निर्वाचन किया जाना है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल बाल संसद में प्रधानमंत्री, उप-प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, उप-शिक्षा मंत्री, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री, उप-विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री आदि चयनित है। पिरामल फांउडेशन के जिला प्रोग्राम लीडर अंकेश कुमार पाठक ने बताया कि स्कूलों में गठित बाल संसद में छात्रवृति मंत्री का निर्वाचन करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने सभी कोटि के माध्यमिक विद्यालयों को पत्र जारी किया है। छात्रवृति मंत्री, प्री मैट्रिक छात्रवृति से योग्य स्कूली...