कटिहार, जुलाई 27 -- कटिहार। शिक्षा विभाग ने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों की बुनियादी सुविधाओं और शिक्षकों की उपलब्धता को लेकर गंभीरता दिखाई है। जिले में भी इस निर्देश को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में सभी सरकारी विद्यालयों में 15 दिनों के अंदर जरूरी सुधार और व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर अधिकारियों की टीम गठित कर निरीक्षण और क्रियान्वयन की निगरानी की जा रही है। बताते चलें कि अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा सभी डीईओ और क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों को भेजे गए पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिन विद्यालयों में बिजली, पेयजल, पंखा, शौचालय, फर्नीचर या लैब जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है, उन्हें प्राथमिकता पर ठीक किया जाए। सभी स्कूल...