बक्सर, अक्टूबर 11 -- युवा के लिए --- चौसा। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना से प्राप्त बैग और कॉपी इत्यादि का वितरण सरकारी स्कूलों को कर दिया गया। प्रखंड संसाधन केन्द्र पर आवंटित की गई कॉपी और बैग सहित अन्य पठनीय सामग्री का वितरण प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को किया गया। इन सभी सामग्रियों का उठाव करने के बाद विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के बीच वितरण शुरू कर दिया गया। बैग और कॉपी सहित अन्य सामग्री पाकर बच्चे बहुत खुश दिखाई दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...