रांची, जुलाई 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होगी। किसी भी शैक्षणिक सत्र वाले साल में दो बार बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जुलाई और उसके बाद फरवरी में यह जांच होगी। चिकित्सकों की टीम स्कूल जाएगी और बीमारी के अनुसार बच्चों को दवा दी जाएगी। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। स्कूलों में जाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए टीम का गठन किया जाएगा। हर टीम 1200 बच्चों की जांच हर महीने करेगी। बच्चों को आयरन और एनीमिया की दवा खिलायी जाएगी। यह जिस दिन पूरक पोषाहार में अंडा या फल दिया जाएगा, उसी दिन बच्चों को खिलायी जाएगी। साल में एक बार एल्बेंडाजोल की खुराक भी दी जाएगी। हर स्कूलों को बच्चों की लंबाई और वजन नापने के लिए भी मशीन उपलब्ध करायी गयी है। साल ...