लोहरदगा, अक्टूबर 8 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखंड संसाधन केन्द्र में मंगलवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें यू-डायस प्लस के पोर्टल में डाटा अपडेट करने, प्रयास कार्यक्रम के मासिक प्रतिवेदन और बच्चों का गृह संपर्क, विद्यालय में पुस्तकालय का उपयोग, बाल संसद के सदस्यों की नियमित बैठक गतिविधि क्रियान्वयन, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने की बात कही गई। इसके अलावा प्रोजेक्ट रेल का विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन और विद्यावाहिनी अपलोड करना, एनिमिया से संबधित मासिक प्रतिवेदन, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीओ ओमप्रकाश रंजन, बीआरपी शैलेन्द्र कुमार, शिक्षक उमेश कुमार, महेश्वर भगत, हरिनंदन उरांव, देवनांदन नायक, शिव प्रजापति, मनीष बाखला, ताज मोहम्म्मद आदि मौजूद थे...