फरीदाबाद, दिसम्बर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं संसद की लोकतांत्रिक कार्यवाही से रूबरू होंगे। इसके तहत हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने राष्ट्रीय युवा संसद योजना 2.0 लागू करने के आदेश दिए हैं। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को संसद गतिविधि में उन्हें शामिल करके लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना है। प्रदेश सरकार राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान दे रही है। इसके चलते सरकारी स्कूलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रहा है। इन योजनाओं के बदौलत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के सपन देख पाते हैं और उन्हें पूरा भी कर रहे हैं। छात्रों का रुझान रा...