गाज़ियाबाद, अप्रैल 10 -- गाजियाबाद। सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को टेटनेस और डिप्थीरिया बीमारी से बचाव के लिए टीडी टीका लगाया जाएगा। यह टीका पांचवीं और दसवीं कक्षा में आए बच्चों को लगाया जाएगा। इसके लिए 24 अप्रैल से 10 मई तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। डिप्थीरिया बीमारी में गले और मुंह के म्युकस झिल्ली की सूजन बढ़ जाती है। इससे दिल, किडनी और सांस लेने की प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकता है। डिप्थीरिया से बच्चों में मौत के भी कई मामले सामने आए हैं। इसी तरह टेटनेस गंभीर मांसपेशियों की ऐंठन का कारण बनता है। बैक्टीरिया आमतौर पर घाव के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं और कभी-कभी इससे मरीज की मौत भी हो जाती है। इन दोनों बीमारियों की रोकथाम के लिए शासन के निर्देश पर 24 अप्रैल से 10 मई तक टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी है। जिला प्रतिरक्ष अधिक...