बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- फोटो : रहुई एमडीएम : रहुई प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में शनिवार को स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने की कला सीखतीं रसोईया। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में शनिवार को सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों की रसोईयों को गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने व साफ-सफाई को लेकर प्रशिक्षित किया गया। बीआरपी सह जिला साधनसेवी मुकेश कुमार ने बताया कि प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म के जरिये रसोईयों को प्रशिक्षण दिया गया। चार बैचों में प्रखंड की 300 रसोईयों को प्रशिक्षित किया गया। मौके पर गिरियक प्रखंड के एमडीएम बीआरपी शशि रंजन, चंडी बीआरपी अजय कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...