लोहरदगा, नवम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। निदेशक, झारखण्ड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण, रांची के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कुकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक के नेतृत्व में कस्तूरबा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, लोहरदगा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, परियोजना निदेशक आईटीडीए सुषमा नीलम सोरेंग, सीएसडॉ राजू कच्छप, डीपीआरओ अंजना दास, डीइओ सुनंदा दास चंद्रमौलेश्वर, डीएसई अभिजीत कुमार मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जिले के सभी सात प्रखंडों के रसोइया सह सहायिका द्वारा अपनी पाक कला का प्रदर्शन सीमित संसाधनों से किया गया।प्रतियोगिता का उद्देश्य रसोईया सह सहायिकाओं में गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार करने, मोटा अनाज जैसे मिलेट, रागी, मडुवा, कोदो...