लोहरदगा, मार्च 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी से सातवीं कक्षा तक की चल रही परीक्षाएं विभागीय बदइंतजामी का पर्याय बन गयी हैं। प्रश्न पत्र ऐप में भेजे गए हैं। जिसके कारण कहीं परीक्षार्थी अपने पैसे से प्रश्न पत्र प्रिंट कराकर लाकर परीक्षा लिख रहे हैं तो कहीं शिक्षक अपने पैसे से या विकास मद का पैसा खर्च करने को मजबूर हैं। कहीं शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिख रहे हैं, मिटा रहे हैं, फिर अगला प्रश्न लिख रहे हैं। कुल मिलाकर प्रश्नपत्र हार्ड कापी में नहीं भेजे जाने से यह परीक्षा बदइंतजामी का शिकार होकर रह गयी है। कदाचारमुक्त परीक्षा की बात भी सोचनी इसमें बेमानी है। झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सुमन का कहना है कि जेसीईआरटी रांची द्वारा मुद्रित प्रश्न पत्र में फिगर बेस्ड प्रश्न भी रहते ...