धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची ने गुरुवार को रांची में सिविल निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट करने को कहा। वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का बारीकी से विश्लेषण किया गया। निदेशक ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने जिलों के ठेकेदारों और एजेंसियों के साथ बैठक कर लंबित कार्यों को पूर्ण कराएं। विद्यालयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बाउंड्री निर्माण में आ रहे स्थानीय व्यवधानों पर त्वरित संज्ञान लिया। स्थानीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर विवादों का समाधान करें और निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें ताकि विद्यालय परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ध...