देहरादून, जनवरी 28 -- देहरादून। राज्य के सरकारी स्कूलों में सालाना गृह परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. एसबी जोशी ने सभी सीईओ को परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया। जल्द ही सभी स्कूलों को प्रश्नपत्र मुहैया कराए जाएंगे। एससीईआरटी प्रश्नपत्र तैयार कर रहा है। गृह परीक्षाएं 17 से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेंगी। जिला स्तर पर इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। डॉ. जोशी ने सीईओ को कहा कि परीक्षाओं के दौरान ही मूल्यांकन का काम भी पूरा करा लिया जाए। इससे रिजल्ट को समय पर जारी करना आसान हो जाएगा। कक्षा छह से लेक नवीं और 11 वीं तक की सभी परीक्षाएं दो पाली में होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...