मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों के किताबों में सड़क सुरक्षा के संदेश रहेंगे। इस बारे में परिवहन विभाग ने एससीईआरटी (स्टेट काउंसिल एजुकेशनल रिसर्च) को पत्र लिखा है। छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए यह प्रस्ताव दिया गया है। सभी कक्षा के छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया जाएगा। पिछले दिनों परिवहन विभाग की बैठक में यह फैसला किया गया कि स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाए। इसलिए स्कूली की किताबों में सड़क सुरक्षा के संदेश बताया जाए। शिक्षक छात्रों को बताएंगे कि छात्र सड़क पर कैसे चलें। रोड कैसे क्रॉस करें। जेब्रा क्रासिंग की अहमियत के बारे में छात्रों को बताया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...