फरीदाबाद, अगस्त 6 -- नूंह। नूंह में निपुण भारत मिशन को मजबूती देने के लिए क्लस्टर प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को विशेष दायित्व सौंपे गए। बैठक में तय किया गया कि हर शिक्षक अपनी कक्षा को प्रिंट-रिच (छात्रों के बनाए पोस्टर लगाना) बनाएगा और नवाचार करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। हर शिक्षक को सौंपा गया जिम्मा, कमजोर बच्चों पर होगा खास फोकस नूंह खंड के कंवरशिका क्लस्टर में आयोजित बैठक में जिला एफएलएन समन्वयक कुसुम मलिक, निपुण नोडल अधिकारी अब्दुल वारिस, सीआरसी हेड सपना गांधी, निपुण मॉडल अधिकारी अशोक कुमार सहित सभी स्कूल प्रमुख शामिल हुए। बैठक में निपुण भारत मिशन के तहत छात्रों के सीखने के स्तर को बेहतर करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए गए। कुसुम...