जमशेदपुर, दिसम्बर 12 -- राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से सात तक के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा अब 20 दिसंबर से होगी। परीक्षा पहले 16 दिसंबर से प्रस्तावित थी। परीक्षा 23 दिसंबर तक दो पालियों में होगी। परीक्षा सरकारी के साथ-साथ सभी गैरसरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालय के बच्चों की भी परीक्षा ली जायेगी। कक्षा एक एवं कक्षा दो की परीक्षा मौखिक होगी। वहीं कक्षा तीन से कक्षा आठ के प्रश्न वस्तुनिष्ठ, लघुउत्तरीय तथा दीर्घउत्तरीय प्रकार के होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...