जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- सरकारी स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने इस माह प्रशासनिक अमले को स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। 19 दिसंबर को सभी सरकारी स्कूलों में पैरेंट टीचर मीटिंग होगी। इसके बाद उपायुक्त से लेकर उप विकास आयुक्त तक स्कूलों का भ्रमण कर शिक्षण व्यवस्था का जायजा लेंगे। इसके लिए कार्यक्रम जारी किए गए हैं। राज्य के सरकारी विद्यालयों में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक 19 से 24 दिसंबर तक चार चरणों में होगी। इसके लिए 960 विद्यालयों का चयन किया गया है। इनमें 480 उच्च प्रदर्शन और 480 फोकस विद्यालय शामिल हैं। विशेष पीटीएम का उद्देश्य बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन का गहन मूल्यांकन करना, उनकी प्रगति, नामांकन, उपस्थिति और बोर्ड परिणामों की समीक्षा करना है। 19 दिसंबर को चयनित 960 विद्यालयों को छ...