मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों की जमीन का सत्यापन होगा। शिक्षा विभाग इनका सत्यापन के साथ ब्योरा रखेगा। इसके लिए अलग से कर्मियों की नियुक्ति भी की जा रही है। इसके तहत 40 लिपिक और 40 कम्प्यूटर ऑपरेटर नियुक्त होंगे। तीन साल के आधार पर संविदा पर इनकी बहाली होगी। लिपिक के पद पर सेवानिवृत कर्मियों की नियुक्ति होगी। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव अजीत शरण ने इसे लेकर निर्देश दिया है। संयुक्त सचिव ने निर्देश दिया है कि स्कूलों, शिक्षकों, विद्यार्थियों की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हुई है। इन शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधारभूत सरंचना को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इस क्रम में नए स्कूलों की स्थापना, बच्चों के अनुपात में वर्गकक्...