भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को न केवल पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया जाएगा, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक भी बनाया जाएगा। इसको लेकर सभी सरकारी स्कूलों में ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन किया जाएगा। इस क्लब के जरिए स्कूलों के छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, जैव विविधता के मुद्दे पर सतर्क, सजग व जिम्मेदार नागरिक बनाया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा सभागार में कार्यशाला आयोजित हुई। जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा और डीपीओ स्थापना बबीता कुमारी ने किया। कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों से दो-दो शिक्षकों को बतौर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित किया गया। ट्रेनिंग के बाद अब ये शिक्षक अपने-अपने क्षेत्रों के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्...