नई दिल्ली, जून 29 -- दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने रिटायर्ड इंजीनियरों के लिए एक शानदार अवसर पेश किया है। यदि आप सरकारी सेवा से रिटायर हो चुके हैं और दोबारा किसी उपयोगी भूमिका में योगदान देना चाहते हैं, तो DDA की इस नई भर्ती में आपके लिए मौका है। DDA ने 2025 के लिए कुल 73 कंसल्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 61 और असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 12 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन माध्यम से होगी और आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 14 जुलाई 2025 तय की गई है।क्या है योग्यता? इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र हैं जो सरकारी विभागों से रिटायर हो चुके हैं और जिनकी उम्र अधिकतम 63 वर्ष तक है। उम्र में छूट और नियम शर्तें DDA की नीति के अनुसार लागू होंगी। भर्ती के लिए ...