एटा, सितम्बर 6 -- जनपद की एटा, अलीगंज, जलेसर तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएमप्रेम रंजन सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एसडीएम विपिन कुमार, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय के साथ तहसील एटा सदर में जनता की समस्याओं को सुना। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मौजूद कानूनगो, तहसील की टीम को निर्देश दिए कि एग्री स्टेक के कार्य में तेजी लाएं। सभी कर्मचारी फील्ड विजिट करें। डीएम ने कहा कि तहसील दिवस में शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। सरकारी भूमि पर यदि कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायत प्राप्त होती है। तब उसे प्रथम बार में ही गंभीरता से लिया जाए। धारा-24 के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर पैमाईश की कार्रवाई हर हाल में सुनिश्चित करें। अलीगंज-जलेसर में एडीएम-एसडीएम ने सुनी जनता की फरियाद जलेसर तहसील सभा...