काशीपुर, फरवरी 22 -- काशीपुर संवाददाता। सुभाष चंद्र बोस राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकारी सेवाओं में चयनित लोगों को सम्मानित किया गया। शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक नेता राहुल कौशिक ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। विद्यालय की सहायक अध्यापक श्वेता मित्तल की पुत्री राधिका अग्रवाल का चयन सहायक कृषि अधिकारी, ब्लॉक सल्ट, अल्मोड़ा में होने, सुदामा लाल राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राजेंद्र पांडे का चयन लोक सेवा आयोग के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने पर तथा अतुल कुमार चौहान को राजकीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक के मंत्री बनने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीईओ धीरेंद्र कुमार साहू ने चयनित राधिका अग्रवाल व राजेंद्र पांडे को भविष्य क...