काशीपुर, दिसम्बर 27 -- जसपुर, संवाददाता। जिले के मुख्य कोषाधिकारी ने सरकारी सेवकों के वेतन निर्धारण की जांच शुरू करा दी है। उन्होंने जिले के आहरण वितरण अफसरों को इस बाबत पत्र भेजकर जल्द ही रिपोर्ट भेजने को कहा है। मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ल ने जिले के आहरण वितरण अधिकारियों को भेज पत्र में कहा है कि शासन के निर्देशों के अनुसार सरकारी सेवकों के पदोन्नति, एसीपी, चयन प्रोन्नत, समयमान- वेतनमान, एमएसीपी उपरांत वेतन निर्धारण की पुन: जांच किए जाने की समय सीमा को बढ़ाकर 31 जनवरी 2026 कर दिया है। उन्होंने अफसरों से अपने कार्यालय से संबंधित कार्मिकों के वेतन निर्धारण की जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक भुगतान हुआ है, वहां नियमानुसार वसूली की कार्रवाई को तत्काल प्रारंभ करें। उन्होंने इस आशय का प्रमाण पत्र जनवरी माह के वेतन के साथ ...