कुशीनगर, जुलाई 12 -- कुशीनगर। जिले के विकास खंड खड्डा के ग्राम पंचायत हनुमानगंज के निवासी एक विधवा महिला अपने पांच छोटे छोटे बच्चों के साथ सरकारी सुविधाओं के लिए इधर उधर भटक रही है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ना उसे सरकारी सुविधा ही मिला और ना ही राशन कार्ड मिला, जिससे वह इधर उधर मांगकर बच्चों का पालन पोषण करने के लिए मजबूर है। खड्डा क्षेत्र के हनुमानगंज पड़रहवा निवासी उदय की शादी प्रियंका से हुई थी। उदय के 5 बच्चे हैं। बड़ी बेटी अनुष्का सैनी 8 वर्ष , रितू सैनी 7 वर्ष , अंशिका 6 वर्ष , गुंजा 4 वर्ष, शिवम 3 वर्ष हैं। लगभग दो वर्ष पूर्व उदय माली ने फंदे से लटक कर जान दे दी थी। इसके बाद से घर की जिम्मेदारी प्रियंका पर आ गई। प्रियंका के पास ना कोई जमीन और नहीं कोई संपत्ति है। इसके बाद भी अब तक उसे राशनकार्ड व कोई सरकारी सुविधाएं नहीं मिल...