राजस्थान, अक्टूबर 3 -- राजस्थान के सीकर में दो बच्चों की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग की सफाई सामने आई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि भरतपुर और सीकर जिले में दो बच्चों की मौत उसका कारण राज्य सरकार की फ्री मेडिसिन स्कीम के तहत बांटी गई खांसी की दवा से नहीं हुई थी। इस मामले की जानकारी देते हुए राजस्थान पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि दोनों मामलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच में पाया गया कि बच्चों को यह सिरप घर पर बिना डॉक्टर की सलाह के दिया गया था। उन्होंने कहा कि डेक्स्ट्रोमेथॉर्फन (DXM) दवा बच्चों को प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं दी जाती और इन दोनों मामलों में भी डॉक्टर ने इसे बच्चों के लिए नहीं लिखा था। इस मामले पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने प...