नवादा, नवम्बर 4 -- कौआकोल, एक संवाददाता सरकार द्वारा सहायता राशि नहीं मिल पाने के कारण कुष्ठ अस्पताल कपसिया कौआकोल दो दशक से भी अधिक समय से बंद है। जिसके कारण कुष्ठ मरीजों को इस अस्पताल से लाभ नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल के बंद हो जाने से कुष्ठ रोगियों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गौरतलब है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा 22 एकड़ भूमि की व्यवस्था कर प्रखंड के दुर्गम इलाके में शुमार व जंगल के किनारे कपसिया गांव के पास इस कुष्ठ अस्पताल को 1955 में स्थापित किया गया था। जिसका उद्घाटन 1956 में देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया था। इस अस्पताल में रोगियों के लिए 40 शैय्या लगाए गए थे। उस वक्त रोगियों से अस्पताल खचाखच भरा रहता था। इसके लिए एक चिकित्सक तथा कई ड्रेसरों की नियुक्ति ग्राम निर्माण मंडल द्वारा की...