रामपुर, जुलाई 22 -- कोतवाली क्षेत्र के भौंनकपुर के ग्रामीणों ने सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान का प्रस्ताव खारिज करने और खुली बैठक में प्रस्ताव करने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी आनंद कुमार कनौजिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत चलाया जा रहा है। संचालन करने वाली महिला दबंग प्रवृत्ति की है और कम गल्ला बांटने का दबाव बनती है। ज्ञापन पर किशोरी लाल, रिंकू कोरी, अमन कुमार, धर्मेंद्र सिंह और वीरेंद्र आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...